ACB ने ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा रिश्वतखोर SDO को…मात्र डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी थी…हो गए बेनकाब…
खासखबर राजनांदगाँव :– भ्रष्टाचारियों पर लगातार एंटी करप्शन ब्यूरो की की गाज गिर रही है। आज पटवारी के बाद रिश्वत लेते हुए एसीबी के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को रंगे हाथों पकड़ा है। एसडीओ बिल पास करने के एवज में कमीशन के रूप में डेढ़ लाख मांग रहे थे।
राजनांदगांव पटवारी की गिरफ्तारी के बाद आज एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर एसडीओ को पकड़ा है। खैरागढ़ में एसडीओ बिल भुगतान के एवज में ठेकेदार से रिश्वत ले रहे थे। इस दौरान उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में रंगे हाथों पकड़ा है।
एसडीओ राजेश मरावे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ है। यहां एक ठेकेदार का जल जीवन मिशन में किए गए कार्य का बिल बकाया था। बिल पास करने के लिए एसडीओ राजेश मरावे लंबे समय से ठेकेदार को घूमा रहे थे और ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी।
आज एंटी करप्शन ब्यूरो ने खैरागढ़ में ठेकेदार से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ एसडीओ राजेश मरावे को गिरफ्तार किया है।