Blog

CM और केंद्रीय राज्य मंत्री ने फीता काटकर किया इंटिग्रेटेड पुलिस कंट्रोल ROOM का लोकार्पण….SP बोले,62 कैमरों से होगी 24 घंटे निगरानी,शहर की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती…रहेगी तीसरी आंख की नजर

मुंगेली जिले के 17 महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील जगहों पर कैमरे लगाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष से जोड़ा गया

62 हाई-टेक कैमरों से होगी चौबीसो घंटे निगरानी जिससे शहर की सुरक्षा को मिलेगी मजबु

मुंगेली। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के दौरान जिला मुख्यालय में स्मार्ट सुरक्षा प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुये 33.15 लाख रूपये की लागत से निर्मित हाई-टेक सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क और इंटिग्रेटेड पुलिस नियंत्रण कक्ष का लोकापर्ण किया गया। मुंगेली नगर के 17 महत्वपूर्ण चौंक-चौराहों एवं संवेदनशील जगहों पर 62 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिनका नियंत्रण इंटिग्रेटेड पुलिस कंट्रोलरूम मुंगेली से रियल टाईम (वास्तविक समय) पर निगरानी की जा सकती है। उन्नत तकनीकों से सुसज्जित पुलिस कंट्रोलरूम पुलिस के कार्याें को त्वरित और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

               लोकापर्ण के अवसर पर  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय जी छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि यह प्रणाली केवल निगरानी तक सीमित नहीं है बल्कि यह शहर की कानून व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और आपातकालीन प्रतिक्रिया को भी सुदृढ़ बनायेगी साथ ही स्मार्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग सुशासन की रीढ़ बनेगा।  कार्यक्रम में  केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री  अरूण साव, मुंगेली विधायक  पुन्नू लाल मोहले , सचिव  पी. दयानन्द, बिलासपुर संभागायुक्त  सुनील जैन, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला, मुंगेली कलेक्टर  कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक मुंगेली श भोजराम पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *