GPM में पत्रकार के साथ मारपीट….घटना को अंजाम देने वाले आदतन बदमाश….मामूली धारा दर्ज होने से आरोपियों के हौसले बुलंद….
पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों के हौसले हुए बुलंद
गौरेला, पेन्ड्रा, मरवाही । जिले में बाबा गैंग एवं मुंडी गैंग के नाम से बहुत प्रचलित गौरेला के आदतन अपराधियों के खिलाफ एक और मारपीट का मामला 17 मई को गौरेला थान में दर्ज हुआ है…दरसल पूरा मामला 16 मई की देर रात का है….आपको बता दे गौरेला के संजय चौक में पेंड्रा निवासी पत्रकार अनुपम पांडेय के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई..इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया लिया है..पुलिस ने IPC एक्ट के तहत 294,323,506,34 का अपराध दर्ज किया है….जिसमें आकाश साठे, दीपक तिवारी ,शुभम यादव और अमित विश्वकर्मा को आरोपी बनाया गया है…जिनके खिलाफ गौरेला थाने में कई अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है…आपराधिक प्रवत्ति के बदमाशों को किसी भी प्रकार का डर नहीं है…हालांकि पुलिस ने मामूली धारा का जुर्म दर्ज करके खानापूर्ति की है…जिसकी कारण ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद रहते है…सूत्र बता रहे है की मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आदतन बदमाश नशे में चूर रहते है…यहाँ तक नशीली दवाइयों का सेवन करने की वजह से हौसले बुलंद रहते है….और यही कारण है की इनकी शिकायत भी थाने में आती है….कुछ लोग तो डर की वजह से थाना नहीं जाते तो कुछ रिपोर्ट लिखाना उचित नहीं समझते….जिसके कारण दिन ब दिन इनके हौसले सर चढ़कर बोल रहा है…आप खुद सोचिये जब एक पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो भला अन्य लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे….