Blog
IG ने किया मतदान….आमजनो और मतदाताओं से भी की अपील…कहा,मतदान जरूर करें
खासखबर छत्तीसगढ़ रायपुर / रायपुर के आईजी रतन लाल डांगी ने लोकतंत्र के महापर्व पर सुबह सुबह जाकर अपना फर्ज निभाया…आईजी डांगी ने मतदान करके अपनी जिम्मेदारी निभाई…आईजी डांगी ने आमजनो और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की आप अपने मत का उपयोफ जरूर करे….यह महत्वपूर्ण है…इसलिए हर किसी को मतदान में भाग लेकर मतदान करना चाहिए…क्योंकि किसी एक की नहीं बल्कि सभी की जिम्मेदारी है और अपनी अहम जिम्मेदारी जरूर निभाना चाहिए…