NTPC सीपत उमंग मेला में दर्राभाठा के स्कूली छात्रों की मॉडल को प्रदर्शनी में लोगो ने सराहा
ओम गोस्वामी
बिलासपुर।सीपत। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रा भाटा के विद्यार्थियों द्वारा एन टी पी सी द्वारा आयोजित उमंग मेला में विज्ञान प्रदर्शनी ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया फूड वेस्ट मैनेज मेट मॉडल में प्रथम एवं एसिड रैन मॉडल को तृतीय पुरस्कार मिला इस प्रतियोगिता में 12 छात्रों ने भाग लिया इनके मार्गदर्शन के लिए शिक्षक गण में मुख्यरूप से श्रीमती रेखा तिवारी ,विनय कश्यप ,वेद प्रकाश राठौर सम्मिलित रहे , विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुजय कुमार शरण ने सभी को बधाई दी आगे भी ऐसे ही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर क्लास 12 वी की छात्रा तृप्ति साहू ने मंच में धन्यवाद प्रेषित किया और उन्होंने कहा कि N T P C द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अवसर प्रदान करने के लिया आभार जताया विशेष कर CSR के प्रमुख यादव जी एवं रश्मसिंह को धन्यवाद प्रेषित किया ।