अन्तर्निकेतन सांस्कृतिक उत्सव का हुआ आगाज़….आदिवासी नृत्य के धुन में झूमे दर्शक
खासखबर बिलासपुर /उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर सभागार आज पूर्णतः संगीतमय हो गया। विदित हो कि वार्षिक खेल महोत्सव के प्रथम सोपान के समापन के बाद आज वार्षिक सास्कृतिक उत्सव का प्रारंभ कार्यक्रम संयोजक डॉ ए के पोद्दार एवं सह प्रभारी डॉ अजिता मिश्रा के निर्देशन हुआ। सांस्कृतिक उत्सव को एक प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आज सुन्दरम निकेतन के द्वारा प्रभारी आचार्यों डॉ. बी. व्ही रमणाराव, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ सलीम जावेद, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, सुश्री आशा बनाफर, श्रीमती निधि शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से प्राचार्य प्रो मनोज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुई। सुन्दरम निकेतन द्वारा भजन, आदिवासी नृत्य, लोक नृत्य, नाटक, मूक अभिनय,आदि की सुंदरतम प्रस्तुती की गई। वहीं विविध कार्यक्रम के अंतर्गत हरिश्चन्द्र तिवारी के स्वरचित गीत (बिलासा दाई के धरा म हावय) में श्रोता समुदाय आनंदित हुए वहीं तुषार के भजन आपकी कृपा से सब काम हो रहा है मे श्रोतागण झूम उठे। इसी तरह लोक गीत मन डोले रे माघ फगुनुवा की प्रस्तुती पर बसंत कुर्रे एवं साथी ने खूब तालियाँ बटोरी। पुरुष लोकनृत्य पंथी नृत्य को भी दर्शक दीर्घा ने खूब सराहा। तबला वादक कृष्णानंद चौबे, दिले राम खरे एवं हारमोनियम वादक हरपाल सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में तुषार, कृष्ण कुमार, महेन्द्र सिंह, हरिश्चंद्र तिवारी प्रज्ञा, कल्पना, संध्या, विनीता, तरुण देवांगन, साइयन, योगेश प्रताप, रविकुमार, भूपेन्द्र, तरूण देवागन,
रविकुमार, भूपेन्द्र, मोनयती भगत, ममता सिंह, गिरिजा, अंजनी, सरला, हेमन्ती खरिया, रीति राठौर, विजय शर्मा, चांदनी गुप्ता, अराधना, ललित, शिवचरण, विजय कैवर्त्य, मनोज, जागृत, अमन, अश्वनीकांत, अंगराज, महेन्द्र, भूपेन्द्र, दीपकराय, रवि, कपिल, गुणसागर, आशुतोष, कल्पना, संध्या, शारदा, चांदनी, रूक्मणी, शशिकांत, बृजमोहन, विनीता सिंह, सौरभ, इन्द्रसाय, रविशंकर बसंत कुर्रे, अंगराज, संतोष, जागृत, अमनराज, गुणसागर अश्वनीकांत, सौरभ, मनोज अनिता, हेमलता, शारदा, चांदनी, अनिमा टोप्पो आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुती दी। वहीं संस्थान से सेवानिवृत्त आचार्य डॉ सुदेशना वर्मा एवं श्रीमती गायत्री तिवारी प्राचार्य सेजेस सरकण्डा द्वय इस पूरे कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो मनोज कुमार सिंह,श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ छाया शर्मा, श्रीमती मनीषा वर्मा, एन.एम. रिजवी, श्रीमती रीमा शर्मा, डॉ संजय आयदे, डॉ. रजनी यादव, डॉ.डी. के जैन, श्रीमती नीला चौधरी, करीम खान , अभिषेक शर्मा ,डॉ विद्याभूषण शर्मा, श्री पवन कुमार पाण्डेय, डॉ. गीता जायसवाल, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, सोनल जैन,दुष्यत चतुर्वेदी, श्रीमती संतोषी फर्वी, ए. के. भास्कर, श्री कमल कुमार देवांगन, श्रीमती सोनल कुशवाहा, जयेन्द्र कुमार मिरे, मुरारी लाल यादव, रईस खान, अभिनव पूनम आदि आचार्यवृंद एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहें।
इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी संस्था के आचार्य करीम खान ने दी।