अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे किसी के साथ गठबंधन नही करेंगे…AAP का दावा नगरीय निकाय चुनाव में करेंगे जोरदार मुकाबला….

रायगढ़/सारंगढ/ बिलासपुर जोन के रायगढ़ और सारंगढ की आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्न, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के निर्देश पर बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष ऐडवोकेट प्रियंका शुक्ल एव प्रदेश संगठन मंत्री अभिषेक मिश्रा द्वारा बैठक लिया गया, जिसका प्रमुख एजेंडा संगठन विस्तार और आगामी नगरीय निकाय चुनाव रहा, प्रदेश से आये पार्टी के नेता ने घोषणा करी कि पार्टी के तरफ से अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे किसी के साथ गठबंधन नही करेंगे,प्रियंका शुक्ला और अभिषेक मिश्रा ने बताया कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी पूरे राज्य में नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। बैठक का संचालन लोकसभा अध्यक्ष राजेन्द्र एक्का द्वारा किया गया।

बैठक के दौरान सभी ने बारी बारी से अपनी बात व सुझाव रखा, बैठक के समापन में पूर्व विधानसभा प्रभारी एवं शहर अध्यक्ष रायगढ़ के गोपाल द्वारा किया गया। बैठक मे सारंगढ़ जिला अध्यक्ष चक्रधर पटेल सहित कई कार्यकर्ता साथीगण उपस्थित रहे।
