Blog

अब हर मंगलवार को नगर निगम के जोन कार्यालय में लगेगा जन दर्शन

लोगों को मिलेगी सुविधा, वार्ड से संबंधित कार्यों का होगा निराकरण

बिलासपुर। जिले में व्याप्त समस्या के लिए हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनदर्शन लगाया जाता है जहां लोग पहुंचकर अपने समस्याओं से कलेक्टर का अवगत कराकर उसे समस्या का समाधान चाहते हैं। अब इसी तर्ज पर नगर निगम के जोन कार्यालय मेहर मंगलवार को जनदर्शन आयोजित किया जाएगा । इसे लेकर सभी जोन कार्यालय को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। जिसके तहत अपवाद से संबंधित समस्या को हर मंगलवार वाधवासी यहां पहुंचकर इसका समाधान कर सकते हैं नगर निगम के द्वारा की गई इस पहल से निश्चित ही वार्ड वासियों को सुविधा होगी और उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं लगते होंगे इस संबंध में जानकारी देते हुए बिलासपुर की महापौर ने बताया कि क्योंकि देखा जाता है। कि छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोगों को नगर निगम के चक्कर लगाने पड़ते हैं ऐसे में अब इस व्यवस्था के बाद वार्ड वासियों को उन्हीं के क्षेत्र में समस्याओं का समाधान करने का अवसर मिलेगा जिससे उन्हें काफी सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *