अम्बिकापुर जेल में पदस्थ जेल प्रहरी – नीलेश केरकेट्टा, लोकेश टोप्पो, ललईराम एवं चंद्र प्रकाश को गंभीर कदाचरण के कारण सेवा से पदच्युत
रायपुर – छत्तीसगढ़ अंबिकापुर जेल अधीक्षक, द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए अम्बिकापुर जेल में पदस्थ जेल प्रहरी – नीलेश केरकेट्टा, लोकेश टोप्पो, ललईराम एवं चंद्र प्रकाश को गंभीर कदाचरण के कारण भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 311 के प्रावधानों के अंतर्गत सेवा से पदच्युत कर दिया गया है।
मिली खबरों के मुताबिक सेवा से पदच्युत करने के आदेश की विधिवत पुष्टि जेल मुख्यालय द्वारा की गई है।
वहीं केंद्रीय जेल रायपुर के निलंबित सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को कदाचरण एवं कर्तव्यहीनता के कारण सेवा से पदच्युत करने के लिए जेल मुख्यालय द्वारा सीजीपीएससी की सहमति हेतु प्रस्ताव भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ जेल विभाग से मिली खबरों के मुताबिक इसके पूर्व केंद्रीय जेल दुर्ग में पदस्थ जेल प्रहरी दिवाकर सिंह एवं केंद्रीय जेल बिलासपुर में पदस्थ समीर रौतिया एवं अन्य अपचारी जेल कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही एवं जेल प्रशासन द्वारा विभागीय जांच की कार्यवाही की गयी है।