अवैध निर्माण करने वाले बिल्डिंग,मकान और दुकानों पर चलेगा निगम का बुलडोजर

आज से होगी निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई
निगम आयुक्त निकले दौरे पर,ज्वाली नाला के अवैध निर्माण का लिए निरीक्षण
बिलासपुर। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने एसडीएम और अपने निगम के अफसरों के साथ अपोलो से चाटीडीह रपटा तक के प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण और ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड का बारीकी से भ्रमण कर जायजा लिया।
इस वैकल्पिक रोड पर अवैध कब्जे और अवैध निर्माण को लेकर मचे बवाल के संबंध में जब उन्होंने मातहत अफसरों से सवाल जवाब किया,तो पता चला कि यहाँ निर्माणाधीन 3 मंजिला काम्प्लेक्स आवासीय नक्शे पर तन गया है। इसके साथ ही जमीन के कुछ हिस्से के सरकारी होने का भी पता चला। इससे भड़के कमिश्नर ने भवन शाखा अधिकारी सुरेश शर्मा से पूछा कि ये क्या है सुरेश। भवन की जांच करके रिपोर्ट करे और कौन कितना कब्जा किया है अवैध निर्माण किया है उसकी लिस्ट बनाए।कमिश्नर ने ज्वाली नाले के उपर बने मकान और दुकान को लेकर नाराजगी जताई।नगर निगम आयुक्त ने ज्वाली नाला के पास आकर देखा तो वे खुद ही चौक गए।उन्होंने कहा कि बिना अनुमति और बिना नक्शा पास किए कैसे भवन बन गए। इन लोगो पर कार्रवाई होनी चाहिए।इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
*सीमांकन रिपोर्ट में आ गया है अवैध निर्माण*
नगर निगम और राजस्व विभाग का अमला उसके साथ ही इंजिनियर ने मिलकर ज्वाली नाले के पास बने मकान और दुकान के अलावा अवैध निर्माण कार्य की जांच की।इस बीच सीमांकन कार्य भी किया गया जिसमे क्लियर हुआ की निगम की जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण किया गया है।
*निगम की जमीन पर बने ज्वाली नाले में हुआ है निर्माण*
आयुक्त ने जब दौरा किया और ज्वाली नाला के पास पहुंचे तो सीधे बोले कि बिना अनुमति के और बिना नक्शा के मकान दुकान और ये बड़े बड़े भवन कैसे बन गए।इसमें कार्रवाई की जाए।जितने भी अवैध निर्माण हुए है उनके खिलाफ अभियान चलाकर उनके निर्माण कार्य को तोड़ा जाए।
*अवैध निर्माण कार्य करने वाले का नाम*
प्रकाश आडवाणी
गोपीचंद गंगवानी मनीष नागवानी
विक्की थडानी
कमल फर्नीचर
माधव कश्यप
विवेक कश्यप