Blog
अवैध मिट्टी मुरूम खनन कर परिवहन के विरूद्ध पुलिस टीम का प्रहार….मुरूम मिट्टी भरे 3 हाईवा एवं 1 जेसीबी को किया जप्त
खासखबर बिलासपुर / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश मे जिला पुलिस का ग्राम गतोरी तालाब के पास मौके पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर 1 जेसीबी क्रमांक सीजी 10 डी 5432 साहित 02 हाईवा (1) हाईवा क्रमांक सीजी 10 एवी 9504 (2) हाईवा क्रमांक सीजी 10 सी 5513 का ग्राम गतोरी में अवैध उत्खनन कर एवम हाईवा सीजी 22 सी 0277 को मिट्टी परिवहन कर करना पाए जाने पर खनिज विभाग को सौंपकर विधीवत कार्यवाही किया गया।