अवैध रूप से फटाकों का परिवहन करने वाले आरोपी अरविंद जायसवाल के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की कार्यवाही…
आरोपी के कब्जे से 5500 नग टाईगर बम कीमती 55 हजार रूपए का अवैध फटाका एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ऑटो कीमती 30 हजार रूपये जप्त।
थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 265/23, विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध।
मुंगेली / त्यौहारों के मद्देनजर अवैध रूप से फटाकों के संग्रहण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध मुंगेली पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना पथरिया पुलिस द्वारा द्वारा मुखबिरों से सूचना पर ग्राम लछनपुर तिराहा के पास घेराबंदी करते हुए अवैध रूप से फटाकाें का परिवहन कर रहे आरोपी अरविंद जायसवाल के कब्जे से 11 कार्टून में 5500 नग 05 नंबर टाईगर बम कीमती 55000/- रूपऐ एवं परिवहन में प्रयुक्त ऑटो कीमती 30000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 265/23, विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) के तहत कार्यवाही की गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पथरिया उपनिरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षक मुकेश कुर्रे, अजय चन्द्राकर, सोनू जांगड़े, भाईराम साहू एवं अभिजित ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।