Blog
अवैध रेत खनन कर परिवहन के विरूद्ध पुलिस प्रशासन का रेत माफिया पर प्रहार….रेत से भरे 1 हाईवा क्रमांक सी.जी 22 वाय 2444 को रहंगी से किया गया जप्त
खासखबर बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भा.पु.से. के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग का रेत माफिया के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 07.04.2024 को नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा निमितेष सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक दामोदर मिश्रा एवम टीम के द्वारा मौके पर मेन रोड रहंगी मेन रोड से वाहन हाईवा क्रमांक सी.जी 22 वाय 2444 मे अवैध रेत अवैध उत्खनन कर बिक्री हेतु परिवहन करना पाए जाने पर उक्त वाहनो मे रेत लोड सहित मौके से जप्त कर थाना चकरभाठा में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई।