अशांति फैलाकर लोगो को डराने धमकाने का किया जा रहा था काम….TI मौके पर पहुंचे….की ताबड़तोड़ कार्रवाई….बोले,सुधर जाओ नहीं तो जाओगे जेल….मचा हड़कंप
खासखबर बिलासपुर / लोकसभा चुनाव को मददेनगर रखते हुये क्षेत्र मे अशांती फैलाने वाले 7 आरोपियो के विरूद्ध 6 प्रकरण तैयार कर सभी आरोपियों को धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया….दरसल पकड़े गए आरोपी चकरभाठा
क्षेत्र में हुड़दंग करते है और किसी न किसी घटना को अंजाम देते है…वही चकरभाठा टीआई दामोदर मिश्रा ने खासखबर छत्तीसगढ़ से बात करते हुए कहा की अगर किसी की शिकायत मिली और कोई भी गुंडा बदमाश
या कोई हुड़दंग किया तो सीधे जेल का रास्ता दिखाया जाएगा…साथ ही किसी तरह का अवैध कारोबार भी बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जायेगा….यही कारण है की थाना की पेट्रोलिंग गाडी और जवानो से लगातार गश्त कराया जा रहा है….टीआई ने यह भी कहा की अवैध का और बदमाशी करने वाले सुधर जाओ अन्यथा कार्रवाई कर जेल भेज दिया जायेगा…..
नाम आरोपी 1. संतोष दास मानिकपुरी पिता स्व स्वरुप दास उम्र 36 साल निवासी ग्राम कुंआ
- सत्या उर्फ सत्यम दास पिता ऋषि दास उम्र 20 साल निवासी पोडी
- ननकी खान पिता स्व. हबीब मोहम्मद उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 14 चकरभाठा केंप
- राहुल दास मानिकपुरी पिता इनम दास उम्र 18 साल निवासी वार्ड नंबर 14 चकरभाठा केंप
- संजय बलेचा पिता राजकुमार बलेचा उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 12 चकरभाठा केंप
- रवि यादव पिता संतोष यादव उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 16 चकरभाठा बस्ती
- मिथलेश पाल पिता सुकालू पाल उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 15 चकरभाठा बस्ती शामिल है