अश्लील विडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देकर किया शारीरिक शोषण….6 माह तक बनाया शारीरिक संबंध….

रिपोर्ट के बाद से आरोपी हो गया था फरार
बिलासपुर / नाबालिक पीड़िता ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी के साथ जान पहचान हुआ था। जो साथ में मिलकर विडियो एडिटिंग का कार्य करते थे। दिनांक 02.10.2023 को पीड़िता के घर सरकण्डा विडियो एडिटिंग के कार्य से आरोपी आया था। जो अकेली पाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया और छिपकर विडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देकर करीब 6 माह से शारीरिक संबंध बनाया है। दिनांक 24.05.2024 को वह बिलासपुर साइंस कालेज के पास बुलाकर गाली गलौच कर मारपीट कर मोबाईल को तोड़कर भाग गया । प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में CSP सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोपसिह नवरंग के निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपी
आयुष नारायण शर्मा पिता ब्यासनारायण शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी तिवारी बिल्डिंग के पीछे केदारपुर अम्बिकापुर (छ.ग.) की पतासाजी किया जा रहा था। तकनीकी साक्ष्य, मोबाईल टावर लोकेशन के आधार पर टीम द्वारा आरोपी आयुष नारायण शर्मा को अम्बिकापुर से पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। जिसे विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।