आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहार के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस ने सेंट्रल फोर्स के साथ शहर में किया गया फ्लैग मार्च…उद्देश्य निष्पक्ष चुनाव तथा अपराधिक तत्व को हतोत्साहित करना….पुलिस ने दिया भयमुक्त मतदान का संदेश
*500 से अधिक केन्द्रीय बलों के जवानों ने शहर के मुख्य क्षेत्रों गोल बाजार, सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, मध्य नगरी चौक, अग्रसेन चौक एवं cmd चौक से पैदल निकलते हुए फ्लैग मार्च किया*
बिलासपुर/
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव तथा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अपराधी घटनाओं को रोकने तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने तथा अपराधिक तत्वों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से लोकल पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च करने निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार,नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) संदीप पटेल के नेतृत्व में शहर के मुख्य क्षेत्रों गोल बाजार, सदर बाजार, मध्य नगरी चौक, पुराना बस स्टैंड, cmd चौक से 500 से अधिक पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के साथ जिला पुलिस द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। टीम के द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थान तथा क्षेत्र में आने वाले पोलिंग बूथ के आसपास वाले एरिया में पैदल मार्च किया गया पैदल मार्च करने से आम जनों में शांति का माहौल व्याप्त हुआ तथा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने के संबंध में मैसेज दिया गया।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव कराना है ।