आज से प्रारंभ हुई बासंत (चैत्र) नवरात्रि महापर्व, 22 हजार ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
खासखबर बिलासपुर /रतनपुर…..नवरात्रि पर्व आज से प्रारंभ हो गया महामाया मंदिर में 12.24 मिनट पर घट स्थापना की गई और घट स्थापना के साथ ही मंदिर के पट खोल दिए गए,मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ मिलने लगा ,आज नवरात्रि का पहला दिन और प्रथम दिन ही मां महामाया के दरबार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है दर्शनार्थी सुबह से लेकर रात तक दर्शन प्राप्त कर सकते हैं वहीं जस गीत रात्रि 9:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक जस गीत मंडली के द्वारा जस गीत का आयोजन होगा और यज्ञ स्थल में यज्ञ भी प्रारंभ कर दिया गया है
मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि इस बार भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाई गई है बांसती नवरात्रि होने की वजह से काफी भीड़ होने की आशंका है जिस पर मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी के साथ सहयोगी गण व्यवस्था में लगे हुए हैं और नवरात्रि पर्व में महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा लोगों की सुविधा के लिए पेयजल एवं ठहरने के लिए निशुल्क धर्मशाला व निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गई है
इस बार नवरात्रि में 22,000 ज्योति कलश जलाए जा रहे हैं नवरात्री में श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था बनाने में मुस्तैद नजर आ रही है और वाहनों को व्यवस्थित करते हुए आवागमन को सुगम बनाने में जुटी हुई है नवरात्रि के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है