Blog

आदिवासी विकास विभाग के AC निकले लापरवाह OFFICER…आश्रम के आदिवासी बच्चों से ज्यादा चिंता अधीक्षिका की….जाने क्या है पूरा मामला….

खासखबर बिलासपुर / तखतपुर / शासकीयआदिवासी कन्या आश्रम खपरी तखतपुर में पढ़ने वाले बच्चो और उनके माता पिता आज आदिवासी विकास विभाग कार्यालय पहुंचे…जिससे हड़कंप मच गया…उन्होंने खासखबर छत्तीसगढ़ से बातचीत करते हुए बताया की आश्रम की अधीक्षिका प्रेमा डाहिरे मासूम बच्चो को प्रताड़ित करती है…यही नहीं कम खाना देने के बाद पूरा काम भी करवाती है…और तो और घर से साबुन,तेल और कपड़ा धोने का निरमा तक लेकर जाना पड़ता है…

परिजनों ने बातो ही बातो में यह भी
कहा की वार्डन दुर्व्यवहार करती है जिसके कारण बच्चे आश्रम तक छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो रहे है…सुबह नाश्ता में लापरवाही फिर दोपहर के खाने में कम खाना शाम को कभी कभी नाश्ता और रात को खाना कम पानी ज्यादा पीना पड़ता है…सेवई में दूध की जगह पानी मिलाकर देती है…परिजनो और बच्चो ने यह भी कहा की साफ सफाई भी मासूम बच्चो से करवाती है…जिसके कारण सभी लोग परेशान है…परिजनों ने यह भी आरोप लगाया की मिलने पहुंचने पर बदतमीजी करती है और बीमार पड़े बच्चो का इलाज आश्रम में नही होता बल्कि फोन करवाकर परिजनों को बुलाती है और घर ले जा कर बच्चो का इलाज करने की सलाह देती है…इसी कारण कई बच्चे आश्रम छोड़कर जा चुके है..जबकि आश्रम में 29 बच्चे दर्ज है लेकिन रहते कम है…कुछ दहशत में घर चले गए है तो कुछ मैडम के आतंक की वजह से निकल कर घर चले गए है जो वापस लौट नहीं रहे है…..

आपको बता दे
इस आदिवासी प्रायमरी कक्षा के बच्चों से अधीक्षिका मारपीट करती है…मारपीट की वजह बताते है पालक और बच्चे की वार्डन का 35 हजार रुपए किसी ने आश्रम से चोरी किया था….जिसका इल्जाम अधीक्षिका ने बच्चो पर लगाया है…इस घटना के बाद से पारिजनो
में काफी नाराजगी बनी हुई है..जिन्होंने कहा है की जब तक मैडम रहेगी तब तक आश्रम नही भेजा जाएगा…बल्कि ऐसे वार्डन पर कार्रवाई होना चाहिए….. इधर पीड़ित बच्चो के साथ पहुंचे परिजनो ने आदिवासी विकास विभाग के AC सीएल जायसवाल से मुलाक़ात की…और पूरी घटना का जिक्र किया…

परिजनों ने सहायक आयुक्त से कहा की मैडम खाना कम देती है ,मारपीट करती है,प्रताड़ित करती है,चोरी का इल्जाम लगाती है…इसके अलावा और भी कई गंभीर आरोप आश्रम की अधीक्षिका पर लगाए…जिसे सुनकर सहायक आयुक्त ने आश्वासन दिया…..बहरहाल जिस तरह से गंभीर आरोप लग रहे है और वार्डन की वजह से जो आदिवासी बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है वह किसी से छिपा नहीं है….फ़िलहाल इसमे देखने वाली बात होगी की दुर्व्यवहार करने वाली मैडम के खिलाफ कार्रवाई कब तक होगी या फिर मैडम इस बार भी बच कर निकल जाएगी….

वर्जन

शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम खपरी तखतपुर की शिकायत मिली है…जिसकी जाँच करके कार्रवाई की जाएगी…कल मैंने सहायक संचालक को भी भेजा था..वाकई में अधीक्षिका की शिकायत मिली है जो गंभीर हैं….

सीएल जायसवाल
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *