Blog
आनंद लापटर क्लब का जन्मदिन मनाया गया

बिलासपुर / आज दिनांक 30/08/24को विवेकानंद उद्यान मे कुलदी सिह गंभीर एवं सुरेश सराफ का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम मे कलब के वरिष्ठ सदस्य एंव पदाधिकारी शमिल हुए एंव उद्यान अन्य कलब के सदस्यों द्वारा जन्मदिन की बधाइयां ओर शुभकामनाएं दी ।

उक्त कार्यक्रम मे निम्न सदस्य गण उपस्थित रहे:- छेदीलाल सराफ नंदलाल बजाज नरेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष अरविंद कोनहेर विजय सोमावर विजय तिवारी धनसिंह ठाकुरशैलेन्द्र तिवारी मुरलीधर मनोहर साहू गुरूजी गुनाराम आर एन शर्मा राजू गुप्ता राजेश केशरवानी बबलसिग प्रकाश जोशीवर्षा कोनहेर संतोष सराफ नैना ठाकुरसंध्या जोशी मीना सोमावार पूणिर्मा कोनहेर कमला पंसारी नीशा केशरवानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।