Blog

आरोपी किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में थे…जिसे पुलिस के अभियान प्रहार के तहत किया गया नाकाम…पुलिस का आर्म्स ACT के अपराधियों पर प्रहार….ACCU एवं  सिविल लाईन व रतनपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही….आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल,मैगजीन,6  जिंदा कारतूस,दो मोबाईल सहित एक देशी कट्टा किया गया जप्त

*जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के पास से पिस्टल के साथ दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*

*एक आरोपी है जेल में निरूद्ध*




खासखबर बिलासपुर / बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह को लगातार मुखबीर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि मिनीबस्ती जतिया तालाब के पास कुछ लोग पिस्टल रखकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में है जिसके तस्दीक हेतु  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ACCU अनुज कुमार, द्वारा एसीसीयू व थाना सिविल लाईन की टीम को उक्त सूचना के संबंध में तस्दीक करने हेतु आदेशित किया गया। टीम द्वारा लगातार मिनीबस्ती जतिया तालाब एवं आसपास के क्षेत्र में नजर रखी गई दिनाँक 05/04/2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि मिनीबस्ती जरहाभाठा निवासी हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू एवं सागर कुर्रे जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे है पिस्टल रखे है एवं गंभीर घटना घटित करने के फिराक में है। सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक  से आदेश प्राप्त कर एसीसीयू टीम एवं थाना सिविल लाईन की टीम मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के पास आसपास के क्षेत्र को सावधानी पूर्वक देखते हुए पहुंचे पुलिस को देखकर हिमांशु रात्रे, सागर कुर्रे भागने लगे…जिन्हे दौड़ाकर पकड़ा गया…एवं पूछताछ की गई पूछताछ में हिमांशु  रात्रे ने बताया कि जनवरी 2024 में मिनीबस्ती निवासी स्वराज कुर्रे के कहने पर भोपाल में जाकर एक नग पिस्टल व  कारतूस लेकर आया था तथा स्वराज कुर्रे पूर्व में भी कई नग पिस्टल व ज़िंदा कारतूस मंगा  चुका है कुछ दिन पूर्व थाना सिविल लाईन में स्वराज कुर्रे के विरुद्ध गैर जमानतीय अपराध कायम होने एवं जेल जाने की संभावना होने से स्वराज कुर्रे द्वारा दो नग पिस्टल, चार नग जिंदा कारतूस मुझे व एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस सागर को तीन नग पिस्टल, छः नग जिंदा कारतूस छिपाकर रखने दिया था। आरोपी हिमांशु  उर्फ बिट्टू के कब्जे से एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस व घर से एक गंग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस तथा आरोपी सागर कुर्रे के कब्जे एक नग पिस्टल, दो जिंदा कारतूस कुल तीन नग पिस्टल, छः नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 1,20,000 रूपये है।

पकडे गए आरोपियों में
हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू पिता दुर्गाप्रसाद रात्रे उम्र 22 वर्ष सा० मिनीबस्ती जरहाभाठा हा० मु० ग्राम किरारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ०ग०),सागर कुर्रे उर्फ भोला पिता नाथुराम कुर्रे उम्र 22 वर्ष सा० ओमनगर जरहाभाठा मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ०ग०) शामिल है जबकि इसमें  स्वराज कुर्रे पिता स्व. छन्नू उम्र 18 वर्ष सा० जरहाभाठा मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ०ग०) (जेल में निरूद्ध) पहले से अन्य मामले में जेल में बंद है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *