Blog

आसमा कॉलोनी में घर से नगदी सहित लाखों के सोने की हुई थी चोरी

नौकरानी सहित 3 गिरफ्तार

बिलासपुर । आसमा कालोनी में एक मकान में काम करने वाली नौकरानी ने अपने ही मालिक के घर को लूट लिया,नौकरानी और उसके भाई के अलावा सराफा कारोबारी से सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए गए है।

पुलिस ने बताया कि
सकरी थाना क्षेत्र में हुई सोने-नकदी की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज कुछ घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला, उसका भाई और एक सर्राफा कारोबारी शामिल हैं। आरोपियों के पास से चोरी गए जेवर और नकदी समेत कुल 2,01,931 रुपये की संपत्ति बरामद की गई है। घटना 17 जून की है, जब आसमा कॉलोनी निवासी रजनी सिंह ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी अलमारी से सोने की चेन, मंगलसूत्र, बाली और 11,000 रुपये नकद चोरी हो गए हैं। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की। जांच के दौरान संदेह के आधार पर घर में काम करने वाली नौकरानी दुर्गेश्वरी वर्मा से पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर दुर्गेश्वरी ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि उसने जेवर अपने भाई हरिशंकर कश्यप की मदद से ग्राम मोहतरा कुर्मी निवासी सर्राफा व्यापारी विनोद सोनी को बेचे हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे चोरी गए सोने के जेवर और नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने दुर्गेश्वरी वर्मा 23 वर्ष, हरिशंकर कश्यप 25 वर्ष दोनों निवासी अटल आवास सकरी तथा विनोद सोनी 62 वर्ष, निवासी मोहतरा कुर्मी, थाना लालपुर जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर लिया हैं।

*नौकरानी पर पुलिस को हुआ शक*

चोरी के मामले की जब जांच शुरू हुई तो पुलिस ने बारीकी से जांच करके घर में काम करने वाली नौकरानी पर शक किया और शक तक यकीन में बदला जब पुलिस की पूछताछ में वह गोलमोल जवाब देने लगी। कड़ाई से पूछताछ के नौकरानी ने अपराध करना स्वीकार किया।

*नौकरानी के भरोसे थे मकान मालिक*

घर में काम करने वाली नौकरानी के भरोसे मकान मालिक थे ।जो कभी कभी घर को नौकरानी के भरोसे छोड़कर चले जाते थे।इसी भरोसे का फायदा उठाकर नौकरानी ने घर चोरी कर ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *