Blog

इमलीपारा मेन रोड में में जुआ खेलते 6 जुआरी पकड़ाए ….

बिलासपुर। इमलीपारा मेन रोड में जुआ खेलने
वाले 6 जुआरियों को सिविल लाइन पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।पकड़े गए जुआरियों के पास से नगदी रकम और ताश पत्ती जप्त किया गया है।

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि एसपी ने  जिले मे अवैध जुआ, सटटा के अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के संबंध मे विशेष अभियान चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश हैं।इसी बीच मुखबीर  से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति इमलीपारा मेनरोड सडक के किनारे जुआ खेल रहे है। सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची।जंहा कुछ व्यक्ति जुआ खेलते बैठे हुए थे।जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे ।मौके पर  पुलिस ने 6 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा। जिनके पास से 4760 रूपये व तास के 52 पत्ती जप्त किया गया है। पकड़े गए जुआरियों  कें खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम का की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही जुआरियों पर प्रतिबंधक कार्यवाही भी की जा रही है।

*पकड़े गए जुआरियों के नाम*

01 राजा खाना पिता बाबू खान उम्र 33 साल निवासी दरबार लाज के पास तेलीपारा

02. नितेश सोनी पिता गंगा प्रसाद सोनी उम्र 35 साल निवासी दरबार लाज के पास तेलीपारा

03. ज्ञान शुक्ला पिता श्याम लाल शुक्ला उम्र 25 साल निवासी ज्ञानम पैलेस सरजू बगीचा 

04. सचिन तिवारी पिता संतोष तिवारी उम्र 20 साल निवासी पटवारी बाडा मसानगंज 

05. विक्की विश्व.कर्मा पिता कपिल विश्वतकर्मा उम्र 26 साल निवासी इमलीपारा

6. नरेश कुमार केंवट पिता नरोत्तम केंवट उम्र 44 साल निवासी आवास पारा बटालियन रोड सकर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *