Blog

उधारी के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फर्जी इकरारनामा और कोरा चेक देकर करता था धोखाधड़ी, करहीबाजार पुलिस की त्वरित कार्रवाई

कोरबा ।करहीबाजार पुलिस ने ग्राम बिटकुली, खपरी आर, पासीद व आसपास के ग्रामीणों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मिर्जा जलील बेग को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों से परिजनों के इलाज, ट्रैक्टर की किश्त, होम लोन, चुनाव लड़ने एवं कृषि कार्य जैसे बहाने बनाकर उधारी में पैसा लेता था।बाद में पैसे वापस न करके फर्जी इकरारनामा और कोरा चेक देकर गुमराह करता था।प्रार्थी अरमान मोहम्मद की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में धोकाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने कई गांवों के लोगों से अलग-अलग बहानों से धोखाधड़ी की है। पुलिस ने ग्रामीणों एवं गवाहों के कथन लेकर त्वरित विवेचना की और आरोपी को हिरासत में लिया।पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में करहीबाजार चौकी पुलिस ने सघन पूछताछ के दौरान आरोपी से ठगी की बात कबूल करवाई। आरोपी को 29 मई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी मूलतः ग्राम पोड़ी, थाना पाली, जिला कोरबा का निवासी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *