Blog

एरिया -2 की एरिया ऑफ़िसर बनी अलका अग्रवाल…

बिलासपुर/ मनेंद्रगढ़ / वी ऐशोसिएशन ऑफ़ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323 जी की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ़्रेंस 15 जून को मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ होटल हसदेव इन में आयोजित की गई….नव निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फ़रमानिया द्वारा वी क्लब बिलासपुर गोल्ड की अलका अग्रवाल को एरिया -2 की एरिया ऑफ़िसर,नीरज अग्रवाल को एरिया एडवाइज़र ,प्रियंका जैन को एरिया सचिव के पद पर नियुक्त किया गया,

जिसके अंतर्गत पाँच क्लबों को शामिल किया गया,
वी क्लब बिलासपुर गोल्ड,वी क्लब महासमुंद,वी क्लब राजनोंदगाँव,बी क्लब रायपुर वामा,वी क्लब बामलेश्वरी डोंगरगढ़,
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता अग्रवाल जी द्वारा “सेवा ,समर्पण,सहयोग” के अन्तर्गत क्लबों को पुरस्कृत किया गया,


जिसने सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयरपरसन् अलका अग्रवाल,सर्वश्रेष्ठ सचिव रजनी ख़ानूजा, अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष, के अलावा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन माइक्रो चेयर पर्सन,एडवाइज़र,आदि सदस्यों को सम्मानित किया गया ,
विभिन्न सेवा गतिविधियों पर भी सम्मान प्राप्त हुआ,
एव नई डिस्ट्रिक्ट टीम का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हुआ, नव निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया, विशेष सेवा टीम नवरत्नो का गठन भी किया, जिसने केबिनेट एडवाइज़र नीरज अग्रवाल,नवरत्न शुभासिंह,जगदीश सलूजा का चयन बिलासपुर गोल्ड क्लब से किया गया,
माइक्रोचेयरपर्सन वी फरहीन चिश्ती,डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन चंदा बंसल, चुन्नी मौर्य,सविता अग्रवाल,सुनीता ठाकुर को बनाया गया,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *