Blog
एसएसपी ने तखतपुर और सिरगिट्टी थाना प्रभारी को भेजा लाइन….किशोर को सिरगिट्टी की मिली जिम्मेदारी….राहुल पहुंचे कोनी….देखिए सूची

बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह ने 7 इंस्पेक्टर और एक एसआई को इधर से उधर किया है।इसमें सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह को लाइन भेजा गया है।इसी तरह तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर को भी लाइन भेजा गया है।जबकि विवादो में बने रहने वाले अनिल अग्रवाल को तखतपुर थाना भेजा गया है।