Blog

ओम वैष्णव की शानदार गेंदबाजी की बदौलतभिलाई स्टील प्लांट ने गवाएं 282 में 9 विकेट……

u-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25

रायपुर / रायपुर के आरडीसीए मैदान में बिलासपुर अपना दूसरा मैच बनाम बीएसपी के मध्य खेल रही है।
जिसमें बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बीएसपी ने पहले बल्लेबाजी किया।

और पहले दिन का खेल खत्म होते तक 9 विकेट खोकर 91 ओवर में 282 रन बना लिए है।

बीएसपी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष पिल्लई 86 रन मयंक साहू नाबाद 72 रन पर खेल रहे है नीलांजल ने 43 रनो का योगदान दिया।

बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान ओम वैष्णव ने 4 विकेट प्राप्त इसके अलावा अंकित, कासिम, उपेन्द्र, अखिलेश और मयंक ने एक एक विकेट प्राप्त किए।

19 मई को मैच का दूसरे दिन का खेला जाएगा।

मैच के निर्णायक विकास भट्ट और उदित बक्शी स्कोरर मनोज तिवारी है। बिलासपुर के कोच सुशांत शुक्ला है।

अयनवीर सिंह भाटिया की शानदार गेंदबाजी के बदौलत बिलासपुर की मैच में वापसी ( अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25)

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें बिलासपुर अपना पहला मैच रायपुर के मध्य धमतरी के मैदान में खेला जा रहा है।
रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए थे जवाब में बिलासपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट के 28 रन बना लिए थे।

आज दूसरे दिन बिलासपुर ने 28 रनो से आगे खेलते हुए 49. 2 ओवर में 161 रन बनाकर आउट हो गई।
इसमें अयानवीर सिंह भाटिया 30 रन रणवीर चड्ढा ने 24 रन शैवाल सरकार ने 19 रनो का योगदान दिया।
रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ श्रेयश अग्रवाल ने 5 विकेट प्राप्त किया,मीत कुकरेजा और वेदांत जैन ने दो दो विकेट प्राप्त किए।
रायपुर ने पहली पारी में 86 रनो की बढ़त बना ली।

इसके पश्चात् रायपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए अयानवीर सिंह भाटिया के घातक गेंदबाजी के बदौलत 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे और अब तक 198 रनो की बढ़त बना ली है।

रायपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमेय मोरे ने 34 रन हर्षित कुमार ने 27 रन बनाए।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ अयानवीर सिंह भाटिया ने 16 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए आर्यन सिंह ने 2 विकेट रणवीर चड्ढा ने एक प्राप्त किया।

मैच के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और कौशल वर्मा है स्कोरर मोहम्मद जाकिर ऑब्जर्वर शेख अनवर है। बिलासपुर के कोच मोईन मिर्ज़ा और आशुतोष दीक्षित है।

कल दिनांक 19 मई को तीसरे और आखिरी दिन का खेल खेला जाएगा।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *