Blog
कलेक्टर,एसपी, आयुक्त और CEO ने किया मतदान….की मतदाताओं से अपील….

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / बिलासपुर में कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, निगम कमिश्नर कुणाल दूदावत, सीईओ अजय अग्रवाल और वंदना संतोष सिंह बिलासपुर में मतदान केंद्र में मतदान के बाद फोटो खिंचाया और जागरुक मतदाताओं को मतदान करने की अपील की….

यह तस्वीर खिंचवाकर आमजनो से कहा गया है की आप लोग भी घर से बाहर निकलकर मतदान करे….आपका एक एक वोट बहुत कीमती है….