Blog
कलेक्टर-एसएसपी ने बुलाई आपात बैठक…SDM, डिप्टी कलेक्टर और ASP समेत शहर के सभी CSP की होगी बैठक

खासखबर रायपुर / राजधानी रायपुर में कलेक्टर एसएसपी ने बुलाई आपात बैठक…सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और एएसपी समेत शहर के सभी पुलिस सीएसपी बैठक में बुलाए गए….शहर में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बुलाए सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक….शाम 4.45 बजे कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस सभागार में होगी बैठक….शहर में लॉ एंड ऑर्डर को सख्त करने के दे सकते है निर्देश….