Blog
कलेक्टर-एसपी पर गिरी गाज….दीपक सोनी कलेक्टर और विजय अग्रवाल को बनाया गया SP…राज्य सरकार ने जारी किया आदेश….


बिलासपुर / राज्य सरकार ने बलौदादाबाजर भाटापारा जिले में हुए घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर और SSP पर कार्रवाई की गाज गिराई है….इसमें कलेक्टर केएल चौहान को विशेष सचिव मंत्रालय में पदस्थ कर दिया है…और उनकी जगह रजिस्ट्रार एवं मनरेगा आयुक्त दीपक सोनी को जिले का कलेक्टर बनाया गया है….इसी तरह एसपी सदानंद कुमार को रायपुर PHQ में अटैच कर दिया गया है…और अम्बिकापुर एसपी विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार भाटापारा जिले का एसपी बनाया गया है….4 थी बटालियन CAF के सेनानी योगेश पटेल को एसपी अम्बिकापुर बनाया गया है…राज्य सरकार ने यह आदेश जारी करते हुए तत्काल ज्वाइन करने का आदेश भी दिया है….
