कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है….संजीत बर्मन ने कहा,समाज के न्याय के लिए लड़ रहा लोकसभा चुनाव…
लोरमी विधानसभा क्षेत्र लोकप्रिय प्रत्याशी रहे है संजीत बर्मन,अब लड़ रहे बिलासपुर लोकसभा का चुनाव
25 हजार से ज्यादा वोट पाकर अपनी पहचान बना चुके है संजीत
सामाजिक लड़ाई लड़ने और समाज के न्याय के लिए उतर रहे सड़क पर
खासखबर छत्तीसगढ़ से की बात,कहा की नहीं होगा किसी के साथ अन्याय,मै रहूँगा लोगो के साथ हमेशा
खासखबर बिलासपुर/ बिलासपुर लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी संजीत बर्मन ने आज बिलासपुर प्रेस क्लब में मीडिया से बात की…उन्होंने कहा की लोरमी विधानसभा में निर्दलीय चुनाव लड़कर 25000 वोट पाया था…यही कारण है की आज लोकसभा का चुनाव लड़ने का मन बनाया गया है…ताकि समाज का उत्थान हो सके…उन्होंने यह भी कहा की मेरा प्रतिद्वंदी भाजपा है क्योंकि कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है…बातो ही बातो में उन्होंने बताया की पीएम मोदी ने देश का विकास नहीं किया है बल्कि समाज को पीछे कर दिया है…और मेरी सोच है की समाज के न्याय के लिए पूरी तरह से लड़ाई लड़कर समाज को न्याय दिलाया जाएगा….चूँकि लोकसभा चुनाव होना है और ऐसे में समाज के लोगो में भी आक्रोश है की भाजपा और कांग्रेस ने समाज को पूछा तक नहीं….फ़िलहाल यह लड़ाई हक की है और इसके लिए आखरी दम तक चुनाव लड़ा जाएगा….मीडिया से उन्होंने यह भी कहा की बिलासपुर लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़ने से समाज के साथ ही अन्य लोगो का समर्थन भी मिल रहा है…
वही उन्होंने कहा की INDIA गठबंधन से उनका कोई लेना देना नहीं है वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे…उन्होंने चुनाव को लेकर एक बड़ी बात कह दी, भाजपा धन बल का उपयोग क़र चु नाव लड़ेगी ….हम जनता को सामाजिक न्याय दिलाने ONE NATION ONE .एजुकेशन की बात पर जनता से वोट देने अपील करेंगे….