किसान नेता ने जिला सहकारी BANK के CEO से पूछा कब मिलेगा मंडी BRANCH के किसानों का पैसा
खासखबर बिलासपुर /
किसान नेता ने जिला सहकारी बैंक के सी,ई ओ से पूछा कब मिलेगा मंडी ब्रांच के किसानों का पैसा….
आपको बता दे किसान नेता धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में जिला सहकारी बैंक के मंडी शाखा में हुए 116 किसानों के 1करोड़ अस्सी लाख के गबन का अभी पूरे किसानों का भुगतान नही हुआ है ,इस विषय को लेकर धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में किसानों का प्रतिनिधि मंडल रामसेवक कुशवाहा ,राकेश भोसले , मणिशंकर कौशिक ने जानकारी ली ,सी.ई.ओ ने जानकारी दी कि अभी तक 30 किसानों का भुगतान हो चुका है , 56 किसानों का राइटिंग एक्सपर्ट से जांच होकर आडिटर के पास आडिट होने गया है जिसकी प्रकिया होने पश्चात भुगतान की कार्यवाही की जाएगी साथ 30 किसानों का अभी जांच राइटिंग एक्सपर्ट के पास जांच रायपुर में चल रहा है , इसकी जानकारी बैंक प्रबंधन द्वारा दी गयी जिस पर चिंता जताते हुए किसान नेता ने कहा एक साल से केवल जांच ही चल रहा है और अभी तक केवल 30 किसानों का ही भुगतान हुआ है आडिट प्रक्रिया में लेट लतीफी को लेकर बैंक प्रबंधन नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर जल्दी आडिट नही हो पा रहा तो आडिटर को बदले जिस पर सी. ई.ओ ने जानकारी दी कि 1/12/2023 को आडिटर अंतिम पत्र लिखा गया है साथ 7 दिन के अंदर जवाब देने कहा गया है ,किसान नेता ने धान खरीदी ,भुगतान ,बारदाने की स्तिथि एवम टोकन व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली ।