Blog

कुंदरू की सब्जी खाने के बाद सभी की बिगड़ी तबीयत, सिम्स में चल रहा इलाज

गांव में फूड पॉइजनिंग का मामला, एक ही परिवार के 6 लोग अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर भिलाई गांव में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। शनिवार की रात खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टियां और दस्त होने लगे। हालत गंभीर होने पर संजीवनी 108 की मदद से सभी को सिम्स अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।परिवार के मुखिया फूलचंद ने बताया कि रात 9 बजे सभी ने घर पर कुंदरू की सब्जी के साथ भोजन किया था। रात बीतते-बीतते तड़के करीब 4 बजे सभी को एक-एक कर उल्टी और दस्त शुरू हो गए। देखते ही देखते परिवार के चार बड़े और दो बच्चों की हालत बिगड़ने लगी।इलाज के लिए उन्हें तत्काल सिम्स अस्पताल लाया गया, जहां सभी को अलग-अलग वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक फूड पॉइजनिंग की वजह से तबीयत बिगड़ी है। फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरी उपचार दिया जा रहा है।इस घटना के बाद गांव में भी दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में भोजन विषाक्तता की आशंका जताई जा रही है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में खाने-पीने में सावधानी बरतें और बासी भोजन से परहेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *