Blog

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने जनदर्शन, समाज सम्मेलन और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए

बिलासपुर ।केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज बिलासपुर में आयोजित विभिन्न जनसंपर्क, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में सहभागिता कर जनसेवा, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों को नई गति दी।

मंत्री श्री साहू ने दिन की शुरुआत बिलासपुर स्थित अपने संसदीय कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम से की। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। मंत्री श्री साहू का यह संवाद जनप्रतिनिधि के उत्तरदायित्व और जनता के प्रति संवेदनशील प्रशासन का प्रत्यक्ष उदाहरण रहा।

इसके उपरांत, उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश सूत्र सारथी समाज के सामाजिक महासम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भाग लिया। सैकड़ों समाज प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंत्री श्री साहू ने कहा कि युवा हमारी सबसे बड़ी शक्ति हैं। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक मूल्यों और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। संगठित समाज ही मजबूत राष्ट्र की नींव रखते हैं।

इसके पश्चात मंत्री श्री साहू ने सिंधु भवन, तोरवा में आयोजित छत्तीसगढ़ पटवा नामदेव समाज प्रांतीय महासम्मेलन 2025 में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने समाज के संगठन, शिक्षा और स्वरोजगार के प्रयासों की सराहना की।
श्री साहू ने कहा कि “संगठित समाज ही समर्थ राष्ट्र का निर्माण करता है। शिक्षा, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता समाज को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की कुंजी हैं।

श्री साहू ने अंत में मुंगेली जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीनानाथ केसरवानी द्वारा आयोजित ‘शिव महापुराण’ कार्यक्रम में भी भाग लिया। जहां देश वासियों की सुख समृद्धि की कामना किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *