केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कबीर जयंती महोत्सव एवं संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के समारोह में हुए शामिल

रायपुर। संत कबीरदास के विचार आज भी सामाजिक जागरूकता और सेवा का पथ प्रशस्त करते हैं – केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज रायपुर स्थित असंग आश्रम, सोनपैरी में आयोजित कबीर जयंती महोत्सव में भाग लेकर संत कबीरदास जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने संत कबीर के जीवन-दर्शन को समकालीन सामाजिक संदर्भों में अत्यंत प्रासंगिक बताया।
अपने संबोधन में मंत्री श्री साहू ने कहा कि कबीरदास जी ने समाज में व्याप्त आडंबर, छुआछूत और जातिगत भेदभाव के विरुद्ध निर्भीकता से आवाज उठाई। उनकी वाणी आज भी सत्य, करुणा और मानवता के मूल्यों की उजियारी करती है।”
उन्होंने आश्रम के साधु-संतों, श्रद्धालुओं एवं प्रबंधन समिति से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और आश्रम द्वारा संचालित सामाजिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों की सराहना की।
इसी क्रम में, श्री साहू ने संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित फ्रेशर एवं फेयरवेल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। नर्सिंग एवं तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कह कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि यह सेवा, समर्पण और करुणा पर आधारित मानवता की निःस्वार्थ साधना है। यह राष्ट्र निर्माण की बुनियाद को सशक्त करने का कार्य करती है।”
उन्होंने छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में संस्थान के प्राध्यापकगण, विद्यार्थी, अभिभावक एवं अन्य गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।