Blog

कोटा पुलिस की तत्परता से 2 नाबालिक बच्चों को किया गया बरामद,दोनों नाबालिक बच्चों को किया गया परिजनों के सुपुर्द

बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु लगातार अभियान चलाकर गुम बच्चों की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कोटा क्षेत्र में गुम बच्चों की खोजबीन हेतु लगातार पतासाजी की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 01.11.2023 को थाना प्रभारी कोटा श्री टी.एस.नवरंग को सूचना मिला की दो अपहृत बालिका ग्राम पिपरखूंटी में है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर अपहृत बालिका को ग्राम पीपरखुंटी से बरामद किया गया। दोनों बच्चों को पूछताछ कर, बरामदगी कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है मामले में विवेचना जारी है…उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस. नवरंग, स.उ.नि. मेलाराम कठौतिया, म.आर. पूर्णिमा सिदार, खिलावन नेताम का सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *