Blog

कोटा विधानसभा का पेंड्रा बनेगा एजुकेशन हब….प्रबल ने कहा जल्द फूटेगा बम….जनता का मिल रहा प्यार और आशीर्वाद….

खासखबर छत्तीसगढ़ / कोटा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धुआंधार दौरा शुरू कर दिया है..उन्होंने जीपीएम जिले के ऐसे कई गाँव का दौरा करके माहौल बनाना शुरू कर दिया है…भाजपा प्रत्याशी ने आमजनो के बीच जाकर उनसे मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार बनाने और प्रत्याशी को जीतने की अपील की…यही नहीं उन्होंने एक एक गांव का दौरा करके जनता से प्यार,आशीर्वाद और सहयोग माँगा…

इसी तरह उन्होंने कोटा,रतनपुर,बेलगहना.केंदा,पेंड्रा गौरेला खोंगसरा,खोडरी,के अलावा कई ग्रामीण अंचल का दौरा करके भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की…”खासखबर छत्तीसगढ़” से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा की निश्चित ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी…और पीएम मोदी ने जो देश में काम किया है योजनाओ का लाभ दिया है वह आमजनो के लिए काफी लाभदायक है…

वही उन्होंने यह भी कहा की कोटा विधानसभा में इस बार बदलाव होगा और लोग भाजपा का विधायक चुनेंगे…जनता का प्यार और विश्वास इतना ज्यादा है की लोग भाजपा को वोट देना चाहते है…बातो ही बातो में उन्होंने कहा की कोटा में एक बड़ा बम फूटेगा…मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा की कोई भी प्रत्याशी कमजोर नहीं होता नहीं हर प्रत्याशी प्रतिद्वंदी होता है…चूँकि कोटा कांग्रेस का गढ़ रहा है…इसलिए इस बार जनता ने भी मन बना लिया है की बदलाव करना है और कोटा में घर वापसी कराने वाले हिंदुत्व वाले प्रत्याशी को जीताना है….

उन्होंने बताया की ऐसे कई लोग है जिनको घर वापसी की गयी है….धर्मांतरण को रोका गया है…लोगो में जागरूकता आयी है…यही कारण है की मुझे यहाँ से चुनाव लड़ना पड़ा…बातो ही बातो में प्रबल ने कहा की लोगो में उत्साह, उमंग और जोश बना हुआ है…और मेरी कोशिश यही रहेगी की आमजनो की उम्मीदों पर खरा उतरु….यहाँ तक विकास में किसी तरह की कोई कमी न हो इसका ख्याल रखा जाएगा…कोटा विधानसभा खूबसूरत और पर्यटन के हिसाब से बहुत बढ़िया जगह है इसलिए कोशिश किया जाएगा की एजुकेशन हब भी बनाया जाए….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *