कोयला कारोबारी,भूमाफिया और जमीन की अफरा तफरी करने वालो पर होगी नजर…..खसरा बदल कर जमीन का हेरफेर करने वालो पर होगी कार्रवाई….शामिल अफसर भी नपेंगे….
भाजपा का सन्देश:कोल माफिया,भूमाफिया हो जाओ सावधान
अवैध कारोबार करने वालो की अब खैर नहीं,अफसर भी नपेंगे
भाजपा नेताओ के दरबार में लगने लगी हाजिरी,दिखा रहे अपना होने का प्रमाणपत्र
बुलडोजर चलने से मची हुई है खलबली
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले बेजाकब्जाधारियों पर बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिया है…इसी क्रम में “भैया”के दरबार पहुंचने वाले लोग भी सक्रिय हो गए है…जो किसी न किसी धंधे से जुड़े हुए है…और खासकर वो लोग ज्यादा करीबी बने हुए है…खासकर वो लोग जो कोयला और जमीन का काम करते है….मतलब कोयला,जमीन और चखना के धंधे से जुड़े हुए लोग “भैया”के दरबार में हाजिरी लगा रहे है…जिनको यह उम्मीद है की भैया उनकी मदद करेंगे….दरसल प्रदेश में जब से सरकार बदली है…इसमें सबसे ज्यादा खौफ उनको है जो काले धंधे मे लिप्त रहे…खासकर कोयला की अफरा तफरी करने में और जमीन का वारा न्यारा करने में….आपको बता दे सीधे और साफ तरीके से रसूखदार भूमाफिया जमीन का उल्ट फेर करने में जरा भी नहीं चुके….मतलब खसरा बदलना और जमीन की अदला बदली करने का खेल जोरो से किया गया है…यहाँ तक जमीन और मकान कब्जा करने का खेल भी जोरो से किया गया है…और तो और इसमें राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे…जिनके इशारे पर पूरा काम होता था…इसमें तहसीलदार,आरआई और पटवारी पूरी तरह से मिले हुए है…जो “भैया”के दरबार के अलावा भाजपा के नेताओ के चौखट जाकर चुम रहे है…और अपने आपको उनका करीबी बता रहे है…जाहिर है “जिसकी लाठी उसकी भैंस”….यहाँ पर भी ऐसा ही हुआ है…कल तक जो अधिकारी कांग्रेस का नाम लेकर सोते थे जागते थे और नेताओ ले आगे पीछे घूमकर अपनी किस्मत चमकाते थे…उनको सबसे ज्यादा चिंता सता रही है…सूत्रों ने बताया की कोई अफसर चुपचाप जाकर भाजपा के नेताओ से मिल रहा है तो कोई यह कह रहा है की हम तो जानते थे की सरकार बदलेगी और “भैया” भी चुनाव जीतेंगे….खैर ये सब तो होते रहता है लेकिन उनका क्या होगा जो अवैध कारोबार करते है…और अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ भाजपा का बुलडोजर चल रहा है….और उनका क्या होगा जो सरकारी जमीन का बंदर बाँट करने में जरा भी कसर नहीं छोड़ी….बल्कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया और फर्जीवाड़ा करके उसे निजी कर लिया….ऐसे लोगो को भाजपा सरकार ने साफ़ कहा है की सावधान हो जाओ नहीं तो कार्रवाई होगी…यकीन मानिये अगर हकीकत में जाँच हुई तो ऐसे कई लोग बेनकाब होंगे जो अवैध कारोबार में लिप्त है और सरकारी जमीनों के अलावा अन्य जमीनों पर भी अफसरों के साथ मिलकर हेरफेर किये है….
कोयला कारोबारी
भाजपा की सरकार बनने के बाद बिलासपुर शहर के कई कोयला कारोबारी और जमीन का कारोबार करने वाले भैया के दरबार पहुंच रहे है…जिसमे कुछ लोग करीबी तो कुछ रिश्तेदारी जोड़ रहे है…फोटो खिंचवा कर बता रहे है की हम आपके साथ है….
छुटभैये नेताओ की भीड़
कई छुटभैये नेताओ की भीड़ अब भाजपा के नेताओ के बंगले में देखी जा सकती है…कल तक जिनके पास बंगले जाने के लिए पल भर का समय नहीं था वो आज समय निकालकर बंगले पहुंच रहे है…
सेल्फी का दौर
भाजपा की सरकार बनने से कई लोग बदल गए…इसमें वो लोग भी शामिल है जो कांग्रेस जिंदाबाद करते थे..और अब भाजपा के नेताओ के साथ सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे है…