कोरबा की स्थिति मजबूत पहले मैच में जीत की ओर….सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24
खासखबर बिलासपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसका पहला मैच बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में कोरबा बनाम कोरिया के मध्य खेला जा रहा है।
जिसमें कोरिया के कप्तान अमित यादव ने टॉस जीत का पहले कोरबा को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और कोरबा ने 74.5 ओवर में 259 रन बनाकर आउट हो गई ।
जिसके जवाब में कोरिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 93 रन बना लिए थे ।
आज दिनांक 19 दिसंबर को कोरिया ने 93 रनों से आगे खेलते हुए 64.3 ओवर में 199 रन बनाकर आउट हो गई और कोरबा ने पहली पारी में 60 रनों से बढ़त बना ली।
कोरिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अमित कुमार यादव ने शानदार 105 रनो की पारी खेली वही बिपुल कुमार बारिक ने 22 रनों का योगदान दिया।
कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिसार श्रीवस्तव ने 5 विकेट और सुमित अग्रवाल ने 4 विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात कोरबा ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 45.5 ओवर में आठ विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं।
जिसमें सुधांशु तिवारी ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 50 रन अभीतोष कुमार ने 24 रनो का योगदान दिया और आयुष शर्मा नाबाद 28 रन पर खेल रहे हैं
कोरिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित कुमार यादव और घनश्याम कुमार ने तीन-तीन के प्राप्त किए है।
अब तक कोरबा ने 227 रनों की बढ़त बना ली है।
कल दिनांक 20 दिसंबर को अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा ।
मैच के निर्णायक डी बालाजी कुमार और रिषभ सोनी स्कोरर मोहम्मद जाकिर ऑब्जर्वर कमल घोष है ।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।