कोरबा में कुएँ में गैस रिसाव के चलते 4 लोगों की मौत…..मचा हड़कंप….

कोरबा – आज सुबह कुएँ में गैस रिसाव के चलते जांजगीर में 5 लोगों की मौत की घटना जैसे ही कोरबा में कुएँ में गैस रिसाव के चलते 4 लोगों की मौत होने की घटना घटने से यहाँ भी हड़कंप मच गया है।बताया जाता है कि कुंआ में जहरू नामक ग्रामीण के गिरने के बाद उसे बचाने के लिए उसकी बेटी कुंआ में कुद गयी, इसके बाद परिवार के ही दो अन्य लोग कुंआ में नीचे उतरे लेकिन एक के बाद एक सभी की कुंआ में उतरने के बाद मौत हो गयी है।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। मदद के एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली के डिपरा पारा में रहने वाला ग्रामीण जहरू आज कुंआ में अचानक गिर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पिता को बचाने उसकी बेटी कुंआ में कूद गयी, इस दौरान बाप-बेटी के कुुंआ से बाहर नही निकलने पर दो अन्य लोग कुंआ में नीचे उतरे।
लेकिन वे सभी भी बाहर नही आये और अंदर ही बेहोश होकर गिर गये।
घटना की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सील कर एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलवाया गया है।
फिलहाल हादसे की मुख्य वजह क्या है, इसका खुलासा नही हो सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुंआ में ज्यादा पानी नही होने की बात सामने आ रही है, ऐसे मेें प्रथम दृष्टया कुंआ में जहरीले गैस के रिसाव की चपेट में आकर दम घुटने से भी की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है।