Blog

क्रिकेट संघ बिलासपुर के 5 महिला खिलाड़ियों का चयन अंडर 15,अंडर-19 छत्तीसगढ़ स्टेट कैंप में ….

बिलासपुर/क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए गर्व की बात है कि हमारे क्रिकेट संघ बिलासपुर से 5 महिला खिलाड़ियों का चयन अंडर 15 और अंडर 19 में छत्तीसगढ़ स्टेट कैम्प मैं चयन किया गया है ।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया की छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी महिला वर्गों में ट्रॉयल प्रक्रिया पूर्ण कराई गई ।

बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में 6 अप्रैल को ट्रॉयल लिया गया था ।
जिसके पश्चात सभी वर्गों में 15 – 15 खिलाड़ियों का चयन कर छत्तीसगढ़ स्टेट ट्रायल के लिए भेजा गया था। जो 7 अप्रैल को पूर्ण कराया गया।

उसके पश्चात खिलाड़ियों का चयन स्टेट कैंप के लिए किया गया और अंडर 19 का टी- 20 सिलेक्शन मैच कराए गए ।

जिसके पश्चात ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 के स्टेट स्किल कैंप के लिए संभावित महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

और अंडर 19 महिला खिलाड़ी इस प्रकार है…. चांद चेलक, प्रभलीन कौर वालिया , तानिया बेरिया का चयन किया गया है।

अंडर 19 महिला खिलाडियों को 1 अगस्त को रायपुर के होटल किंग्सवे में सुबह 11 बजे रिर्पोट करना है और दोपहर 2 बजे रायपुर के आरडीसीए मैदान में रिपोर्ट करना है।

इसके अलावा क्रिकेट संघ बिलासपुर से ही अंडर-15 में दो महिला खिलाड़ियों का चयन स्टेट कैंप के लिए किया गया है जिसमें गीत डहरिया और प्रतिष्ठा दुआ का चयन किया गया है।

सभी चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 15 और अंडर 19 कैंप में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, सुशांत शुक्ला, अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, और सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा, मोहम्मद ज़ाकिर, आयुश दीक्षित, नंद गिरीश ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *