खनिज विभाग ने की ताबड़तोड कार्रवाई….अवैध खनन करते हुए 11 चैन माउण्टेन व 35 गाड़ियों को किया जब्त…..मच हड़कंप….
खनिज विभाग की टीम ने की ताबड़तोड कार्रवाई, अवैध खनन करते हुए 11 चैन माउण्टेन व 35 गाड़ियों को किया गया जब्त
रायपुर। खनिज विभाग की टीम ने आज राजधानी रायपुर के कलेक्टर गौरव सिंह के दिशा निर्देश पर एक टास्क फोर्स बनाते हुए रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले चम्पारण रेत घाट से 2 चेन माउण्टेन जप्त किया गया अब तक खनिज विभाग ने रायपुर जिले में 9 चेन माउन्टेन जप्त किया गया है। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार खनिज विभाग की टीम को अवैध खनन तथा रेत की तस्करी की सूचना मिल रही थी और इसी सूचना के आधार पर टीम ने चम्पारण तथा आसपास के इलाकों में बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत का परिवहन करने में संलग्न 11 चैन माउण्टेन मशीन एवं रेत से लदी 35 गाड़ियों को जब्त किया है।
खनिज विभाग के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर से लगे चम्पारण रेत घाट व भंडारण व परिवहन पर कार्यवाही कर रही है। छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई से रेत का अवैध परिवहन तथा खनिज का अवैध खनन करने वाले तस्करों में हडकंप मच गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के आदेशानुसार की गई। जिसमें खनिज विभाग की तरफ से डीडीएम गोलघोटे ,माइनिंग ऑफिसर अनिल साहू , उमेश भार्गव, खनि निरीक्षक जागृत गायकवाड़, सुपरवाईजर सुनील दत्त शर्मा, डी के साहू व नगर सैनिक ने कार्यवाही में शामिल थे। जब्त वाहनों को आसपास के थानों में सुर्पुद कर दिया गया है। तथा रेत घाट पर भी विशेष निगरानी की जा रही है।