Blog

“खासखबर” की खबर का हुआ असर:आश्रम शालाओं एवं छात्रावासों के निरीक्षण के लिए 31 नोडल अधिकारी हुए नियुक्त…नदारद रहने वाले अधीक्षिका औरअधीक्षक अब रहेंगे छात्रावास पर…नहीं मिले तो होगी कार्रवाई…कलेक्टर ने जारी किया आदेश

*88 संस्थाओं में रहकर 5 हजार विद्यार्थी कर रहे पढ़ाई..लेकिन सब भगवान भरोसे*

*खासखबर की खबर का हुआ असर…सहायक आयुक्त मौन,लेकिन   कलेक्टर ने लिया संज्ञान*

*खासखबर छत्तीसगढ़ में लगातार खबर लगाकर जिला प्रशासन को अवगत  कराया था*

*ख़ासखबर ने आश्रम शालाओं और छात्रावासों में हो रही समस्याओ को उठाया था प्रमुखता से*

*आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल को भी दी गयी थी सुचना*

खासखबर बिलासपुर /आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आश्रम शालाओं और
छात्रावासों के निरीक्षण के लिए जिले में 31 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर  अवनीश शरण ने संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसीलदारों जैसे वरिष्ठ अफसरों को नोडल नियुक्त कर नियमित निरीक्षण की जवाबदारी सौंपी है। प्रत्येक अधिकारी को 2 से 5 तक की संख्या में आश्रमों के निरीक्षण कर प्रति माह रिपोर्ट देनी होगी। कन्या आश्रमों एवं छात्रावासों के लिए महिला अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है। साप्ताहिक टीएल की बैठक में आश्रम एवं छात्रावासों के हालात पर नियमित रूप से समीक्षा की जायेगी।
     गौरतलब है कि जिले में ट्राईबल एवं स्कूल शिक्षा विभाग मिलाकर 88 आश्रम एवं छात्रावास संचालित हैं। इनमें छात्र और छात्राएं मिलाकर लगभग 5 हजार विद्यार्थी रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। आश्रम शालाओं एवं छात्रावासों के संबंध में समय-समय पर मिल रही शिकायतों के प्रभावी समाधान के लिए राज्य शासन के निर्देश पर नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। निरीक्षण में नोडल अधिकारी देखेंगे कि अधीक्षिका अनिवार्य रूप से आश्रम छात्रावास में रहे। बच्चों का नियमित अंतराल पर मेडिकल चेकअप हो। आवश्यकतानुसार महिला होमगार्डो की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया जाये। इसके अलावा शासन के निर्देशों के अनुरूप आश्रम एवं हॉस्टल संचालन के हर पहलूओं का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *