Blog

गणेश समितियों को 108 मिट्टी की प्रतिमायें….स्मृति सेवा न्यास समिति द्वारा भेंट की गई ….लक्ष्मी वार्ड स्थित त्रिवेणी लख्मीचंद बगीचे में किया गया आयोजन

(देवरीकलाँ) देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समाजिक संगठन, निराश्रित सेवा एवं सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर संकल्पित भाव से कार्य कर रहे नगर के श्रीमति त्रिवेणी लख्मीचंद स्मृति सेवा न्यास द्वारा नगर एवं ग्रामीण अंचलों के गणेश मंडलों को मिट्टी से निर्मित 108 गणेश प्रतिमाये एवं पूजन सामग्री भेंट की गई इस मौके पर गणेश मंडलों को मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना एवं पर्यावरण रक्षा का संकल्प दिलाया गया
विगत 2 दशकों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रीमति त्रिवेणी लख्मीचंद स्मृति सेवा न्यास द्वारा विगत कई वर्षाे से देवरी एवं केसली विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में सामाजिक संगठन एवं भाईचारे के उद्देश्य से गणेश उत्सव पर्व पर ग्रामीण बाल गणेश समितियों को गणेश प्रतिमायें भेंट की गई
सेवा न्यास के संचालक अलकेश जैन ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार स्थानीय लक्ष्मी वार्ड स्थित त्रिवेणी बगीचा परिसर में सेवा न्यास द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली समितियों को स्थापना में मदद के लिए मिट्टी से बनी 108 प्रतिमायें भेंट की गई । कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरंभ हुआ इस अवसर पर युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के लिए वनों की सुरक्षा एवं वृक्षारोपण कर परिवेश को हरा-भरा बनाने की शपथ दिलाई गई। उन्होने बताया कि गणेश उत्सव पर्व सामाजिक संगठन एवं आपसी सौहार्द का त्योहार है जिसके माध्यम से समाज के सभी वर्ग नजदीक आते है।
कार्य क्रम में त्रिवेणी लख्मी चंद स्मृति सेवा न्यास समिती के संचालक अलकेश जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया,नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन, अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुनील प्रजापति, पार्षद त्रिवेंद्र जाट, राकेश चौरसिया, सुरेंद्र नामदेव, संजय वर्मा, जगत ठाकुर, संजय अरेले, विजय तुला,प्रमोद राय, आदेश जैन, दीपेश जैन, मनोज नामदेव, राजा गुप्ता, हल्ले प्रजापति, शिवा नाम देव, देवेंद्र गुरु, निहाल नाम देव, वैभव खत्री सहित अन्य लोग मौजूद रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *