गांजा के सौदागरों के विरूध्द मुंगेली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई…. 37.8 KG गांजा. तस्करी करते 2 तस्करों को किया गया गिरफ्तार…..एक शराब तस्कर भी हुआ गिरफ्तार
- मुंगेली पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
- 02 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार
- 37.8 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 3 लाख 70 हजार किया गया जप्त
- घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डीजायर भी जप्त
- 95 नग देशी प्लेन शराब कीमती 7600
आरोपी
(01) चन्द्रप्रकाश कौशिक पिता संतोष कुमार उम्र 36 वर्ष साकिन बहतराई जिला बिलासपुर
(02) राजकमल शिवारे पिता पंचराम उम्र 34 वर्ष साकिन परसदा थाना पथरिया, जिला मुंगेली
(03) राजकुमार पात्रे पिता अमोलदास पात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन मारूकापा थाना लालपुर
खासखबर मुंगेली / SSP गिरिजा शंकर जायसवाल के द्वारा अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 31.03.2024 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम पण्डरभट्ट्ठा बड़े पुल के पास नांदघाट की तरफ से आ रही कार क्रमांक सीजी 10 एआ 5431 स्वीफ्ट डीजायर को घेराबंदी कर पकड़ने पर उक्त कार में सवार 02 व्यक्ति (01) चन्द्रप्रकाश कौशिक पिता संतोष कुमार उम्र 36 वर्ष साकिन बहतराई जिला बिलासपुर (02) राजकमल शिवारे पिता पंचराम शिवारे उम्र 34 वर्ष साकिन परसदा थाना पथरिया, जिला मुंगेली को पकड़कर पूछताछ कर तलाशी ली गई तब इनके कब्जे से कार में छुपाकर रखे 02 हल्का हरा छींटदार बोरी में 36 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 37.8 किलोग्राम को एनडीपीएस एक्ट के तहत वाहन सहित जप्त किया गया एवं दोनों आरोपियों (01) चन्द्रप्रकाश कौशिक (02) राजकमल शिवारे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।दोनों आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्करी के अपराध में रहे संलिप्त।
आरोपी चन्द्रप्रकाश कौशिक के विरूद्ध पूर्व में बिलासपुर में अपराध क्रमांक 241/22 एनडीपीएस एक्ट आरोपी राजकमल शिवारे के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 222/23 एनडीपीएस एक्ट दर्ज हुआ है। इस प्रकार मुंगेली पुलिस को आदतन एवं शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। नशे के विरूद्ध एक अन्य कार्यवाही में बिरगांव तालाब के पास मोटर सायकल क्रमांक सीजी 28 ई1172 सुपर स्प्लेण्डर को घेराबंदी कर पकड़ा गया इस मोटर सायकल में बोरी में 95 नग देशी प्लेन शराब की तस्करी करते हुये आरोपी राजकुमार पात्रे पिता अमोलदास पात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन मारुकापा थाना लालपुर को हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। इस घटना में अपराध क्रमांक 155/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दिनांक 31.03. 2024 को पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आदर्श आचार संहिता लगते ही अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के साथ ही साथ अपराध करके फरार हुये वारंटियों के खिलाफ भी गिरफ्तारी अभियान मुंगेली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है इस क्रम में अभी तक कुल 126 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। इसी तरह अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये कुल 61 प्रकरण में 320 लीटर शराब कीमती 141900/- जप्त किया गया ।उपरोक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक तेजनाथ सिंह, उप निरीक्षक जी.एस. यादव, प्रधान आरक्षक मनोज ठाकुर, मनीष सिंह, दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, आरक्षक भेषज, राजू साहू, परमेश्वर जांगड़े, मांगन ध्रुव, महिला आरक्षक बबीता का सराहनीय योगदान रहा।