घरेलू गैस सिलिंडर का धड़ल्ले से हो रहा उपयोग…..शारदा भोजनालय में पक रहा आमजनता के सिलिंडर से पकवान….खाद्य विभाग मूकदर्शक बनकर देख रहा तमाशा…..कार्रवाई करने में फूल रहे हाथ पांव…..

बिलासपुर / हम जैसा करते है जैसा बोलते है वैसा ही होता है….हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता…क्योंकि हमारा सब सेटिंग है…वर्षो से यह होटल खुला हुआ है और सबको खाना खिलाकर संबंध बना लिया हूँ….ऐसा हम नहीं बल्कि इस होटल के मालिक और काम करने वाले कर्मचारी भी कहते है…जिनको इस बात का ज़रा भी डर नहीं है की कोई कार्रवाई करेगा तो क्या होगा….दरसल हम बात कर रहे है पुराना बस स्टैंड स्थित शारदा भोजनालय की….जो अभी से नहीं बल्कि वर्षो से चली आ रही है…लोग यहाँ पर आकर खाना खाते है…और यह खाना घरेलु रसोई गैस सिलिंडर से बनता है….यहाँ पर कामर्शियल सिलिंडर का उपयोग नहीं किया जा रहा है…हमने जब देखा और पूछा तो उन्होंने बताया की यह सस्ता पडता है और आसानी से मिलता है…और खाद्य विभाग के अफसरों को भी मालूम है…लेकिन कोई कुछ नहीं कहते है….इसलिए तो खुलेआम सिलिंडर का उपयोग करते है….शारदा भोजनालय मे रखा हुआ यह सिलिंडर किसी और को नहीं बल्कि खुद जिला प्रशासन और खाद्य विभाग को चिढ़ा रहा है…
…आपको बता दे जहा एक तरफ खाद्य विभाग यह दावा करता है की कालाबाजारी बिलकुल नहीं हो रही है..लेकिन यह तस्वीर साफ़ तौर से बता रहा है की खाद्य विभाग सिर्फ और सिर्फ होटल,लाज और चाय दुकानों पर हल्की कार्रवाई करके दिखावा करता है….और वाह वाही लूटने का काम करता है….