घर-घर निकली महिलाओ की टोली….कलश लेकर निकली महिलाओ का हुआ भव्य स्वागत…तिलक और आरती करके हुए गदगद….
खासखबर बिलासपुर ll अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए शिक्षिका रश्मि द्विवेदी के नेतृत्व में महिलाओ की टोली घर-घर जाकर अक्षत वितरण कर निमंत्रण दे रहे हैं। दरसल इसमें खास बात यह कि निमंत्रण भ्रमण के दौरान भजन कीर्तन करती हुई टोली के साथ निकले।…
इस अवसर पर डॉ. शिल्पा मोदी कलश लेकर घर घर निकली और निमंत्रण दिया..यही नहीं बल्कि बारी बारी से महिलाओ ने अपने सिर पर कलश रखकर घर घर घूमे…जिसे देखकर महिलाओ में अलग सा उत्साह बना रहा….वही कलश देखकर महिलाओ ने घर से निकलकर तिलक और आरती करके स्वागत किया…इतना ही नहीं महिलाओ ने जय श्री राम के नारे लगाए…
आपको बता दे सरकंडा स्थित ड्रीम इम्पीरिया कालोनी के गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर यह यात्रा शुरू की गयी….कालोनी के आवासीय परिसर में घर-घर जाकर पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्र प्रदान कर 22 जनवरी को दीपोत्सव एवं महाआरती में शामिल होने की अपील की…घर से निकली महिलाओ के चेहरे पर उत्साह उमंग और जोश के सात जज्बा नजर आया…
इस अवसर पर रश्मि द्विवेदी,डॉ.शिल्पा मोदी,अंजू अग्रवाल,डॉ.नेहा बेहरा,रुक्मणि दीवान,संगीता सिंह,रीता जयपुरिया,लक्ष्मी चंद्रा,अंजना,सिम्पल शिल्पा श्रीवास्तव,संजना शर्मा ,रीना पांडेय,शकुंतला कौशिक समेत ड्रीम इम्पीरिया कालोनी की महिलाये बड़ी संख्या में मौजूद रही….