Blog
चकरभाठा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च….देखिए तस्वीरें
खासखबर बिलासपुर / नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा के नेतृत्व में थाना प्रभारी एवम समस्त थाना स्टाफ के साथ आगामी होली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान होली पर्व में व्यपारियों को अपनी दुकान के आगे सड़क में सामान को डिस्प्ले नही करने हेतु निर्देशित करते हुए विजिबल पुलिसिंग की गई।आपको बता दे होली के पर्व को देखते हुए यह फ्लैग मार्च किया गया…ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे…इस अवसर पर लोगो को समझाइश भी दी गयी….