Blog

चर्चित ज्वाली नाले के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर और ड्रील मशीन

अवैध निर्माण कार्य पर नगर निगम का तोड़फोड़ अभियान जारी


बिलासपुर। ज्वाली नाला रोड पर अवैध निर्माण को लेकर लगातार हो रही फजीहत के बाद एक्शन में आये निगम प्रशासन ने रविवार को भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की। नवनिर्मित नीले शेड उसके सामने बनी टपरी तीन मंजिला भवन के लेंटर और एक और भवन पर बुलडोजर और ड्रिल मशीन चलवाया।जिसे देखने वालो की फिर से भीड़ लगी रही।


बता दे ज्वाली नाले के पास कुछ लोगो ने अवैध निर्माण कार्य करके अपना दुकान और मकान बना रखा था।जिनको ऐसा लगा कि नगर निगम कभी कार्रवाई नहीं करेगी और अगर हुआ भी तो कुछ पैसा देकर करवाई कों रोकवा लेंगे।इन्हीं सब सोच के साथ भवन कों तान दिया गया।


और सीधे लाखो खर्च करके बिल्डिंग बना दी गई ।लेकिन अचानक नगर निगम आयुक्त की नजर पड़ी और उसके बाद इसमें खेल शुरू हुआ ।कभी तोड़ने का तो कभी बचाने का।राजनीतिक खेल शुरू हुआ तो ऐसा जरूर लगा कि अवैध निर्माण नहीं टूटेगा ।लेकिन आयुक्त की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली और सीधे बोले की टूटना चाहिए।बाद फिर क्या निगम एक अतिक्रमण अमला सीधे पहुंचा ज्वाली नाला और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी।


जिसके कारण पूरे शहर में हड़कंप मचा रहा।
अतिक्रमण निवारण अधिकारी ने नीले शेड को ढहवाने के बाद ठीक सामने टीन की टपरी को जमींदोज कर दिया जिसके अंदर फर्नीचर का सामान रखा था।पहले दिन इतना कहर ढा दिया कि दूसरे दिन लोगो की रूह कांपने लगी।और दूसरे दिन भी ड्रीला मशीन लेकर तोड़फोड़ की गई।

*ड्रिल मशीन से उखाड़ा गया लेंटर*

हाल ही में जिस निर्माणाधीन 3 मंजिला भवन पर लेंटर की ढलाई कराई गई है उस पर ड्रील मशीन चलवाकर लेंटर को उखड़वाया गया। वही उसके ठीक बगल के नवनिर्मित भवन के दीवार पर निशान लगे हिस्से को भी ढहवा दिया गया।

*राजनीतिक लोगो ने अतिक्रमण दस्ता को फोन करके बोला साहब मत तोड़िए*

अतिक्रमण निवारण अधिकारी को कई लोगो ने काल किया तो किसी ने कार्रवाई स्लो करने की बात कही पर अतिक्रमण निवारण अधिकारी ने साफ कह दिया कि हमे तो कमिश्नर ने तोड़ने का आदेश दिया है, आप कमिश्नर साहब से बात कर लीजिए।इसके बाद नेताओ कें फोन आना
बन्द हो गए।यही नहीं कुछ रसूखदारों के भी फोन आए जिन्होंने कहा कि मत तोड़िए हम खुद तोड़ लेंगे।
लेकिन उन्होंने कहा कि नही हमे तो को आदेश
मिला है हम कार्रवाई नहीं रोक सकते।

आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध निर्माण को तोड़ा गया है।जब तक जमीदोज न हो जाए कार्रवाई होगी

प्रमिल शर्मा
प्रभारी अतिक्रमण शाखा विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *