Blog

चार सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा गया ज्ञापन…..विधानसभाअध्यक्ष से की चर्चा….

रायपुर / फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में डॉ. रमन सिंह विधान सभा अध्यक्ष को चार सूत्रीय मांग प्रतिनिधियों के साथ जीआर चंद्रा, रोहित तिवारी , सुनील यादव बिलासपुर के साथ प्रदेश के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षो सहित अन्य कर्मचारी संघ के साथी शामिल रहे व ज्ञापन सौंपा गया.. जिस पर रमन सिंह ने सकारात्मक पहल करने हेतु पदाधिकारियों को आश्वस्त किया। चार सूत्रीय मांग में प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत वृद्धि कर 50 प्रतिशत करने,प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ता को एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किये जाने ,भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार समयमान वेतनमान दिए जाने,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार मध्य प्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवको को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन देने के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने के उपरांत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चार चरण में आंदोलन किये जाने पर सहमति बनी है। प्रथम चरण में 7 अगस्त 2024 को राजधानी रायपुर इंद्रावती भवन से महानदी भवन तक मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा ,दूसरी चरण में 20 अगस्त से 25 अगस्त तक जन प्रतिनिधियों के ज्ञापन सौंपने तृतीय चरण में एक दिवसीय आंदोलन सितंबर में व अक्टूबर से अनिश्चितत कालीन आंदोलन किये जाने की रणनीति बनी है। जी आर चंद्रा व रोहित तिवारी ने सयुंक्त बयान जारी करते बताया है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांगों पर शासन सकारात्मक निर्णय नही लेती है तो आंदोलन तय है कर्मचारी हित मे आंदोलन हमारी मजबूरी होगी । शासन को चाहिए कि कर्मचारी हित मे जल्द से जल्द निर्णय लिया जाना चाहिए। उक्त विज्ञप्ति की जानकारी सुनील यादव प्रदेश महामंत्री ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *