चिंगराजपारा क्षेत्र में युवकों के बीच हुआ विवाद और मारपीट
पुलिस ने सभी युवकों को बुलाया थाने, अभिभावकों के सामने दी गई चेतावनी
बिलासपुर। चिंगराजपारा क्षेत्र में युवकों के बीच आपसी विवाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा रहा है की मुख्य मार्ग पर युवकों की टोली एक दूसरे के साथ मारपीट कर रही है इस मामले के संज्ञान में आने के बाद सरकंडा पुलिस ने युवकों को थाने बुलाया और घटना की जानकारी ली इसके बाद इन सभी युवकों के अभिभावकों को बुलाया गया और उन्हें समझाइए देकर छोड़ा गया । सभी युवक पुरानी रंजिश को लेकर एक दूसरे से विवाद कर रहे थे जिसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा ।युवकों के विवाद का वीडियो आसपास के लोगो ने आना लिया और वायरल कर दिया जिसके कारण मामला पुलिस तक पहुंचा और युवकों को पकड़कर थाने लेकर आई।उसके बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया
।जिनके सामने युवकों को समझाइश दी गई।
वर्जन
आपसी विवाद के कारण युवकों में झगड़ा हुआ था।जिसके बाद युवकों को पकड़कर थाना लाया गया और पूछताछ की गई ।परिजनों के समझाइश पर छोड़ा गया है।अगर फिर गलती करते है तो कार्रवाई की जाएगी।
रश्मित कौर चावला
प्रवक्ता बिलासपुर पुलिस